स्वच्छता अभियान के तहत सिरसा को सरकार का ईनाम, हर पंचायत को मिलेंगे 1-1 लाख

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 03:56 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह):संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सिरसा जिले में किए गए कार्यों का प्रदेश सरकार ने अब इनाम दिया है। जिले की हर पंचायत को सरकार एक-एक लाख रुपए का इनाम देगी। यह राशि स्वच्छता अभियान पर खर्च करने के लिए दी जाएगी। जिले के लिए आवंटित राशि जिला प्रशासन के पास पहुंच चुकी है। अब जल्द ही ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यह राशि सरपंचों को बांटी जाएगी ताकि गांवों में इसका सदुपयोग हो सके। 

दरअसल सिरसा जिला स्वच्छता अभियान में सबसे आगे रहा है। पूरे प्रदेश में सबसे पहले सिरसा के देहात को खुले में शौचमुक्त बनाया गया। इसी तरह शहरी क्षेत्र को भी खुले में शौचमुक्त बनाया गया है। गांव-गांव में स्वच्छता की अलख जगाने में प्रशासन कामयाब रहा है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि इसी उपलब्धि के चलते सरकार ने राशि देने का एलान किया है। ये राशि ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सरपंचों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार को इनाम राशि थोड़ी ज्यादा देनी चाहिए थी। उनका कहना है कि जो पंचायत जितनी बड़ी है उस हिसाब से राशि देनी चाहिए थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static