हरियाणा में 10 लाख का फ्रॉड; शेयर मार्केट में लगाए पैसे, अब रकम निकालने के लिए 1 लाख की कर रहे मांग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 04:10 PM (IST)

अंबाला: शेयर मार्केट में अक्सर लोग मुनाफे की बात सोचकर पैसे लगाने का सोचते हैं जिसके बाद वही लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते हैं। हरियाणा के अंबाला में शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर 10 लाख रुपए से अधिक की रकम हड़प ली। वहीं अब रकम वापस निकालने पर 1 लाख रुपए की और डिमांड की जा रही है। पीड़ित ने अंबाला पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है, शिकायत के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

अंबाला सिटी के निवासी विजय चौहान ने बताया कि उसने वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से डी-मार्ट अकाउंट खोला। उसे एलियांस ग्लोबल इन्वेस्टर नाम की कंपनी में शेयर मार्केट में पैसे लगाने को बोला गया। धीरे-धीरे लाभ भी मिलने लगा, लेकिन बाद में पैसे देना बंद कर दिया। उसके 10 लाख 5 हजार फंसे हुए है। जिस लेकर अब पैसा निकालने नहीं दे रहे। अभी आरोपी एक लाख रुपए की और डिमांड कर रहे हैं। अंबाला की साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 419 व 420 के तहत केस दर्ज किया गया।

(हरियाणा की खबरें अब WhatsApp पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें Telegram पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static