कहीं मुश्किल न बढ़ा दे ट्रेन का सफर, यात्रा से पहले पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 02:02 PM (IST)

सोनीपत:दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर पुरानी दिल्ली में सेंट स्टीफन अस्पताल से रानी झांसी रोड तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर 14 स्टील गार्डर रखे जाने हैं। रेलवे ने इस मार्ग पर 14 ट्रैफिक ब्लॉक लिए हैं जिसके चलते 2 ट्रेनें रद्द व कई ट्रेनें अपने समय से 20 मिनट से कई घंटे की देरी से चलेंगी।

रेल अधिकारियों के अनुसार अंबाला रेलमार्ग पर प्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान ट्रेनें 3 जुलाई से अपने निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे मार्ग से चलेंगी जिसके चलते पुरानी दिल्ली से कालका जाने वाली 54303 पैसेंजर ट्रेन 6 व 7 जुलाई व रात 10.28 बजे पानीपत से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 64466 पैसेंजर ट्रेन 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18 व 21 जुलाई तक रद्द रहेगी। वहीं, लंबे रूट की एक्सप्रैस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चलने की आशंका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static