Haryana: इस एरिया में लगेगा अत्याधुनिक सरसों मिल, 6 जिलों के किसानों को बड़ा फायदा

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:37 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ (हैफेड) दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रामपुरा में सरसों तेल की अत्याधुनिक मिल स्थापित करने जा रहा है। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी सहभागिता (PPP) मॉडल पर डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (DBFOT) आधार पर विकसित की जाएगी। प्रस्तावित मिल की शुरुआती क्षमता 150 टन प्रतिदिन (TPD) होगी, जिसे भविष्य में 300 टीपीडी तक बढ़ाया जा सकेगा।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिल स्थापित करने की प्रक्रिया और कार्ययोजना पर चर्चा की गई। संयंत्र अनुबंध प्रदान होने के 18 महीने के भीतर चालू करने का लक्ष्य है। इसमें विश्वस्तरीय प्रसंस्करण तकनीक और कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन लागू किए जाएंगे।

इन जिलों के पास है रामपुरा

रेवाड़ी का रामपुरा क्षेत्र भिवानी, महेंद्रगढ़, हिसार, रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी जैसे प्रमुख सरसों उत्पादक जिलों के नजदीक है, जो हरियाणा के कुल तोरिया-सरसों उत्पादन का करीब 60% योगदान करते हैं। इससे मिल को सालाना 45 हजार टन कच्चे माल की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रस्तावित स्थल सड़क और रेल नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा है, जिससे खरीद, परिवहन और वितरण सुगम रहेगा तथा प्रदेश के तिलहन क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static