Haryana TOP 10: आज प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित होंगे पोषण मेले, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 09:44 PM (IST)

डेस्क: 30 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष पोषण माह के तहत आज प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पोषण मेले आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों का आयोजन अच्छे पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। इसी प्रकार 15 सितंबर को गर्भवती महिलाओं के स्पेशल हेल्थ चेकअप के लिए व्यवस्था की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से शुरू किए गए इस विशेष पोषण माह के तहत विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से अभिभावकों को सही पोषण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 

इंटरनेशनल पॉप सिंगर ने थामा आप का दामन, सुशील गुप्ता ने पटका पहनाकर किया स्वागत

प्रदेश के जाने माने पॉप सिंगर निवान एवं समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में पॉप सिंगर चंदन शर्मा ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

अब CBI करेगी सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच, गोवा CM प्रमोद सावंत ने की सिफारिश

बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध हत्या मामले में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। अब गोआ के सीएम ने ये आदेश दिए है कि यह मामला अब सीबीआई को दे दिया जाएगा।

CBI जांच को लेकर सोनाली के परिवार का बड़ा बयान, बोले- गोवा पुलिस ने सबूत ना मिटाए तो बड़े नाम आएंगे सामने

बीजेपी नेत्री की बहन रुकेश व जीजा अमन पूनिया ने कहा कि वे शुरू से ही गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा कि यदि गोवा पुलिस ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं की होगी तो सीबीआई की जांच में कई बड़े नाम सामने आएंगे।

पुलिस की गिरफ्त में आया केकड़े का भाई, हत्या के पहले की थी मूसेवाला की रेकी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटर दीपक मुंडी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ संदीप केकड़ा का भाई बिट्टू भी लगा है। संदीप केकड़ा को पुलिस पहले ही मूसेवाला की रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। 

हरियाणा दिवस पर प्रदेश के कई गांव ‘म्हारा गांव जगमग गांव योजना’ में होंगे शामिल

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि  हरियाणा दिवस के मौके पर प्रदेश के कई और गांवों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना में शामिल होने के बाद इन गांवों में भी 25 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

गैंगस्टर काला राणा के यमुनानगर निवास पर NIA और STF की छापेमारी

देशभर में गैंगस्टर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए की छापेमारी जारी है। वहीं हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के निवास को भी विभिन्न पुलिस एजेंसियों द्वारा घेर कर घर की तलाशी ली जा रही है।

 

किसानों के प्रदर्शन के बाद सफल रही सरकार के साथ वार्ता, मांगों के लेकर बनी सहमति

इसके बाद किसान नेताओं और सरकारी अधिकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें किसानों की मांगों को लेकर सहमति बन गई है। किसान नेताओं ने मीटिंग के बाद बताया कि सरकार के साथ बातचीत सकारात्मक रही है।

पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी आई सामने, गाड़ी खड़ी करने को लेकर PWD के SDO को जमकर पीटा

सोनीपत जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की पुलिस कॉन्स्टेबल ने जमकर पिटाई कर दी। यह विवाद वेस्ट रामनगर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र की संदिग्ध मौत, परिवार बोला- शुरू से ही रैगिंग से परेशान था मृतक

सोनीपत स्थित ओपी जिंदल लॉ यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक हुई छात्र की मौत से यूनिवर्सिटी कैंपस में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर राई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया और परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारोपी पति काबू, संतान नहीं होने पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में दिया था वारदात को अंजाम

भिवानी जिले के लोहारु उपमंडल के गांव सोहांसरा के पास स्थित ढाणी गंगाबिशन में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां व्यक्ति ने संतान नहीं होने पर तंत्र-मंत्र के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static