Haryana TOP 10: पंचकूला में आज जजपा के एससी मोर्चा की बैठक, डिप्टी सीएम होंगे शामिल, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 07:05 AM (IST)

डेस्क: आज पंचकूला में जननायक जनता पार्टी के अनुसूचित जाति (एससी) प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह समेत पार्टी के तमाम नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
SYL को लेकर हुई मीटिंग के बाद CM खट्टर का बयान, बताया- बेनतीजा रही आज की बैठक
हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री शुक्रवार को सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद पर चर्चा की, लेकिन इस संबंध में दोनों राज्यों में कोई सहमति नहीं बन पाई।
एसवाईएल: बात बड़े मनोहर माहौल में हुई, लेकिन मान साहब माने नहीं
मनोहर लाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हुई इस बैठक में एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ कोई सहमति नहीं बनी।
आदमपुर में वोटों का गणित: सबसे ज्यादा जाट वोटर, भव्य के सामने तीनों जाट उम्मीदवार
विधानसभा में सबसे ज्यादा जाट वोट बैंक हैं, लेकिन भाजपा के गैर जाट भव्य के सामने तीनों पार्टियों ने जाट उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। ऐसे में जाट वोटर्स का बंटना तय है।
हुड्डा ने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब परिवारों की 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
सब इंस्पेक्टर के हत्यारे को फांसी की सजा, 4 साल पहले गोली मारकर की थी हत्या
हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह का कत्ल करने के दोषी के खिलाफ ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए एडिशनल सेशन जज की कोर्ट ने उसे फांसी की सजा दी है।
ब्यूरोक्रेसी अपने को मत समझे बॉस, जनता का नौकर बनकर करना होगा काम :दिग्विजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज अधिकारी चुने हुए नुमाइंदों को यह मानते हैं कि 5 साल बाद यह चुनकर आएंगे या नहीं आएंगे, लेकिन तेरी नौकरी पक्की है इसलिए वह अपने हिसाब से चल रहे हैं।
भिवानी के अलखपुरा में नहीं होगा सरपंच के लिए चुनाव, ग्रामीणों ने लिया ये बड़ा फैसला
सभी सदस्यों ने आपस में विचार करके बिजली विभाग से सेवानिवृत्त एसडीओ राजदीप को सरपंच पद की जिम्मेवारी सौंपने का प्रस्ताव पारित किया।
हरियाणा में पंचायत चुनावों के लिए दूसरे चरण की घोषणा भी हो गई। पहले चरण की तरह दूसरे फेज में भी 9 जिलों में चुनाव होंगे।
फर्जी बिल बनाकर सरकार को लगाया 2.62 करोड़ का चूना, ठेकेदार सहित पांच पर मामला दर्ज
फर्जी बिलों के आधार पर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के आरोप में जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
युवक की गोलियां मारकर हत्या के मामले में 2 आरोपी काबू, हत्या व लूट सहित कई मामले है दर्ज
पुलिस की स्पेशल टीम ने हत्या में शामिल महेंद्रगढ़ जिले के गांव भौजावास निवासी क्रांति व अंशु को राजस्थान के पिलानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)