Haryana TOP 10: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज होगी नामांकन पत्रों की छंटनी, 9 व 12 नवंबर को होगी वोटिंग, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 06:58 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के 9 जिलों में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की आज छंटनी होगी। 21 अक्टूबर को शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया बीते दिन ही खत्म हुई है। बता दें कि दूसरे फेज़ में जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान 9 नवंबर और पंच-सरपंचों के लिए वोटिंग 12 नवंबर को होगी। दूसरे चरण में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल है।

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का हुआ ऐलान, जानिए क्या है वोटिंग और मतगणना का दिन

22 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि 25 नवंबर को सरपंच के लिए वोटिंग होगी। वहीं 27 नवंबर को प्रदेश की सभी जिला परिषद औऱ पंचायत समिति की मतगणना होगी और नतीजा आएगा। 

AAP ने मनीष ग्रोवर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले-विकास का पैसा हजम कर गए पूर्व मंत्री

आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को कचरा मंत्री बता दिया। साथ ही उन्होंने झाड़ू लेकर शहर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, जयप्रकाश को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जयप्रकाश के रूप में गलत आदमी का चयन कर लिया है। जयप्रकाश के पिछले चुनाव का अनुभव भी जनता के लिए अच्छा नहीं रहा है।

AAP के हमले के बीच CM मनोहर लाल से मिले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली में मुलाकात की। 

गुस्साए किसानों ने करनाल में हाईवे पर लगाया जाम, बोले- यूपी की धान के चलते नहीं हो रही खरीद

धान खरीद को लेकर सीएम सिटी करनाल में आज किसानों का गुस्सा फूट गया। गुस्साए किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

निकाय मंत्री संग सफाई कर्मचारियों की वार्ता रही बेनतीजा, बैठक छोड़कर गुस्से में बाहर निकले यूनियन नेता

हिसार में हुई बैठक में मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। करीब डेढ़ घंटा चली बैठक में यूनियन के नेता बीच में ही चले गए और एक बार फिर से मीटिंग बेनतीजा रही।

निगम के भ्रष्टाचारी जूनियर इंजीनियर को 7 साल की जेल, चार साल पुराने मामले में कोर्ट का फैसला

भ्रष्टाचार के आरोपी नगर निगम के जूनियर इंजीनियर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यमुनानगर की अदालत ने दोषी करार दिया है। 

पंचायत चुनाव से बिजली विभाग की बल्ले बल्ले, बकाया बिल के रूप में जमा हुए करोड़ों रुपए

हरियाणा में पंचायत,जिला परिषद,ब्लॉक समिति के चुनाव के चलते बिजली विभाग की भी बल्ले बल्ले हो गई है। बिजली विभाग के खजाने में हरियाणा में करोड़ों रुपए जमा हो चुके है।

USA में रची गई थी सरपंच उम्मीदवार को धमकाने की साजिश, घर पर बरसाई गई थी गोलियां

घटना की साजिश विदेश में बैठे गांव के ही दलजीत उर्फ कंग उर्फ बाबू ने रची थी। गांव के ही गुरप्रीत उर्फ गोपी और अनिल उर्फ काला को भी इस वारदात में शामिल किया गया था। 

6 बेटियों के बाद बेटा होने की खुशी मातम में बदली, लापरवाही से ऑक्सीजन लगाने पर नवजात की मौत

शहर में एक जन्म के कुछ घंटे बाद ही एक नवजात शिशु की मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने डॉक्टरों पर बच्चे को ऑक्सीजन लगाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static