Liquor Price Hike: हरियाणा में शराब पीने वाले शौकीनों को बड़ा झटका, महंगी होगी शराब
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:47 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आज दो बजे हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में होगी। इसमें साल 2025-26 के लिए तैयार राज्य की नई शराब नीति को मंजूरी मिल सकती है। इस बार प्रदेश की नई शराब नीति से करीब 14 हजार करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित होने की संभावना है। इ
मंत्रिमंडल द्वारा नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा में शराब के रेट बढ़ सकते हैं। शराब नीति में प्रदेश में ठेकों की संख्या में बढ़ौतरी का कोई प्रस्ताव नहीं है। आबकारी एवं कराधान विभाग में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सभी आबकारी एवं कराधान अधिकारियों और उप-आबकारी एवं कराधान अधिकारियों के कार्यालयों में सी. सी. टी.वी. कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। 14 हजार करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य पूरा करने को देसी-विदेशी शराब की कीमतों में मामूली बढ़ौतरी की जा सकती है। प्रदेश में करीब 2400 शराब ठेके हैं। ठेकों की नीलामी खुली बोली से की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)