Haryana मंत्री विपुल गोयल ने ब्राह्मणों को टेस्टिंग स्टिक कहा, साथ में बैठे दिखे नागर, VIDEO VIRAL होने दी सफाई

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 01:34 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं फरीदाबाद से BJP विधायक विपुल गोयल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्राह्मणों को टेस्टिंग स्टिक कहते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें यह वीडियो 19 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में नाराजगी दिखी तो 20 सितंबर को मंत्री ने दूसरा वीडियो जारी कर खेद भी प्रकट कर दिया। इसमें मंत्री गोयल ने कहा, "मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है। मेरे लिए ब्राह्मण समेत सभी समाज आदरणीय हैं। इस वायरल वीडियो में मंत्री राजेश नागर भी साथ बैठे हैं, जो टेस्टिंग स्टिक वाली बात पर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

22 सितंबर को होने वाली अग्रसेन जयंती का न्योता देने आए थे विपुल गोयल 

पंचकूला में 22 सिंतबर को राज्य स्तर पर अग्रसेन जयंती मनाई जानी है, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल करेंगे। कार्यक्रम का मकसद वैश्य समाज को पार्टी से जोड़ना है। इसी कार्यक्रम का न्योता देने के लिए मंत्री विपुल गोयल ने 19 सितंबर को फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित अपने ऑफिस में प्रेसवार्ता बुलाई थी, जहां पर उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रेसवार्ता खत्म होने के बाद मजाकिया अंदाज में बोल गए कैबिनेट मंत्री प्रेसवार्ता खत्म होने बाद किसी रिपोर्टर ने मंत्री से मजाकिया अंदाज में कहा कि अब तो ब्राह्मण और बनिया सब एक जैसे ही हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि ब्राह्मणों को तो भैया जिमाने को हम कुछ भी कर दें। अच्छा हो, बुरा हो, हमें तो पंडित जी ही जिमाने। कहते हैं ना टेस्टिंग स्टिक पहले इन्हे खिलाओ। इसके बाद मंत्री समेत तमाम लोग जोर से हंस पड़े मंत्री विपुल गोयल के साथ वायरल वीडियो में हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर भी बैठे दिख रहे हैं, जो उनकी बात पर खुल कर हंस रहे हैं। मंत्री के साथ वैश्य समाज के लोग भी बैठे हुए थे।

वीडियो जारी कर विपुल गोयल ने दी सफाई

मंत्री विपुल गोयल का करीब 16 सेकेंड का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस पर मंत्री की आलोचना करनी शुरू कर दी। इसके बाद मामले का बिगड़ता देख मंत्री विपुल गोयल ने भी अपना एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने खेद प्रकट किया और कहा है कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि मैं ब्राह्मण समाज के लिए कुछ अनुचित बात कर रहा हूं। तो मैं सभी लोगों से ये कहना चाहूंगा कि उस तरीके का कोई प्रकरण नहीं था। वहां पर न इस तरीके की बातें हुई थी, बातें कुछ और थी, जिसको किसी ओर तरीके से तोड़-मरोड़ कर एडिट करके पेश किया गया।

हमें तो जन्म देने से लेकर आज तक ब्राह्मणों का आशीर्वाद मिलाः मंत्री

मंत्री ने आगे कहा कि वहां पर सभी समाज के लोग थे, ब्राह्मण समाज के लोग भी वहां पर बैठे थे। एक सिंपल समाज के अंदर की बातों पर चर्चा कर रहे थे। मेरा किसी को भी आहत करने का मन नहीं था। और खासकर ब्राह्मण समाज, जिसने हमें ज्ञान और दिशा देने का काम किया है। हमें तो जन्म देने से लेकर आज कर ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद ही मिलता रहा है। आगे उन्होंने कहा कि ये वीडियो मेरे ऊपर बना था, इसलिए अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करता हूं। मैं यही कहूंगा कि इस बात को कोई अन्यथा ना ले। मैं ही क्या, कोई भी सोशल व्यक्ति ब्राह्मण समाज के लिए ऐसी बातें नही कर सकता। 

विपुल गोयल की वीडियो पर कांग्रेस ने घेरा

विपुल गोयल के इस वीडियो पर कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने वीडियो जारी कर कहा कि ब्राह्मण समाज का भाजपा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा किया गया अपमान बेहद ही अपमानजनक है। ब्राह्मण समाज समय आने पर इसका जवाब जरूर देगा। ये केवल फरीदाबाद के ब्राह्मण समाज का अपमान नहीं है बल्कि पूरे देश के ब्राह्मणों का अपमान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static