Haryana Weather: फिर से हरियाणा में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 07:00 PM (IST)

ब्यूरोः पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। इसी के चलते उत्तर भारत के राज्य समेत हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

बारिश को लेकर चेतावनी जारी

इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 21 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से हरियाणा में बारिश की संभावना बन रही है। IMD ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 और 24 जनवरी को हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना है।

जनवरी के अंत में बढ़ेगी ठंड

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के अंत तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रहेगी। फिलहाल हरियाणावासियों को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static