हरियाणा को इसी माह मिलेगा नया डीजीपी, मनोज यादव 31 जुलाई को किए जाएंगे रिलीव: विज
punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 31 जुलाई से पहले प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक मिल जाएगा। इसके लिए यूपीएससी को 7 नामों का पैनल भेजा जा चुका है। इसके बाद यूपीएससी द्वारा उस पैनल की छंटनी करके तीन नाम वापस सरकार को भेजे जाएंगे। जिनमें से किसी एक को पुलिस महानिदेशक लगाया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा सरकार पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को 31 जुलाई को रिलीव करेगी। यूपीएससी को भेजे जवाब में सरकार ने यह तारीख लिखकर भेजी है। मनोज यादव ने पिछले महीने आईबी में वापस जाने की इच्छा जताई थी। प्रदेश सरकार ने मनोज यादव के आवेदन को स्वीकार करते हुए नए डीजीपी की नियुक्ति तक उन्हें इसी पद पर बने रहने के लिए कहा था।
वहीं विज ने किसान आंदोलन की वजह से प्रदेश में बिगड़ने वाली कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि प्रजातंत्र में विरोध का अधिकार सबको है, लेकिन कानून व्यवस्था बिगाडऩे का अधिकार किसी को नहीं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ जो घटना हो रही है इसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)