हरियाणा की बेटी पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में जीता गोल्ड मैडल, खेल मंत्री ने दी बधाई
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 09:12 AM (IST)

ब्यूरो: हरियाणा की बेटी पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को पोलैंड ओपन 53 किग्रा में गोल्ड मैडल जीतकर यह साबित किया कि तोक्यो ओलिंपिक के लिए उनकी तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। बता दें कि 26 साल की विनेश का यह सत्र का तीसरा खिताब है, उन्होंने मार्च में माटियो पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक भी जीता था। इस जीत से विनेश संभवत: टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष वरीय पहलवान बन जाएगी।
इसके लिए खेल मंत्री संदीप सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि पोलैंड ओपन महिला कुश्ती ( 53 किग्रा) में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा की बेटी पहलवान विनेश फोगाट जी को हार्दिक बधाई। आशा करता हूँ कि ओलंपिक में भी आप यही मान सम्मान हासिल करके देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगी।
पोलैंड ओपन महिला कुश्ती ( 53 किग्रा) में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा की बेटी पहलवान @Phogat_Vinesh जी को हार्दिक बधाई। आशा करता हूँ कि ओलंपिक में भी आप यही मान सम्मान हासिल करके देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगी। pic.twitter.com/a57ClMWncF
— Sandeep Singh (@flickersingh) June 12, 2021