हरियाणा की बेटी पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में जीता गोल्ड मैडल, खेल मंत्री ने दी बधाई
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 09:12 AM (IST)

ब्यूरो: हरियाणा की बेटी पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को पोलैंड ओपन 53 किग्रा में गोल्ड मैडल जीतकर यह साबित किया कि तोक्यो ओलिंपिक के लिए उनकी तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। बता दें कि 26 साल की विनेश का यह सत्र का तीसरा खिताब है, उन्होंने मार्च में माटियो पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक भी जीता था। इस जीत से विनेश संभवत: टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष वरीय पहलवान बन जाएगी।
इसके लिए खेल मंत्री संदीप सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि पोलैंड ओपन महिला कुश्ती ( 53 किग्रा) में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा की बेटी पहलवान विनेश फोगाट जी को हार्दिक बधाई। आशा करता हूँ कि ओलंपिक में भी आप यही मान सम्मान हासिल करके देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगी।
पोलैंड ओपन महिला कुश्ती ( 53 किग्रा) में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा की बेटी पहलवान @Phogat_Vinesh जी को हार्दिक बधाई। आशा करता हूँ कि ओलंपिक में भी आप यही मान सम्मान हासिल करके देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगी। pic.twitter.com/a57ClMWncF
— Sandeep Singh (@flickersingh) June 12, 2021
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज