हरियाणा के युवक को  बंधक बनाकर बेचा, वाट्सएप कॉल आने पर हुआ खुलासा... मां की शिकायत पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 08:27 AM (IST)

करनाल: दुर्गा कालोनी निवासी एक युवक को कंबोडिया में बंधक बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। करीब चार-पांच दिन पहले युवक की मां के पास कंबोडिया की कंपनी से वाट्सएप कॉल आई थी। इसी के बाद मामले का खुलासा हुआ। कंपनी का कर्मचारी बेटे को छोड़ने के लिए पांच हजार डालर की मांग कर रहा था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजकली के अनुसार, उसके बेटे धर्मबीर को कंबोडिया में बंधक बनाकर रखा गया है और उसे एक कंपनी में जबरन काम करने को मजबूर किया जा रहा है।

नौ अगस्त को संजय और सोनू नामक व्यक्तियों ने उसके बेटे को प्लास्टिक कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कंबोडिया बुलाया। वहां संजय ने मेली नामक लड़की के साथ मिलीभगत कर धर्मबीर को एक कंपनी में नौकरी लगवा दिया और लड़की 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static