देसी स्टेज से सीधा कान के रेड कार्पेट पर पहुंचीं हरियाणा की शान सपना चौधरी, 30 किलो के गाउन में आईं नजर

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 08:37 AM (IST)

रोहतक:  कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने ऐंट्री ली है। 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सपना चौधरी सिंपल और शानदार लुक देखने को मिला। सोशल मीडिया पर सपना ने अपने शानदार और सिंपल लुक की तस्वीरें भी साझा की हैं। जिनपर फैंस की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
 PunjabKesari
 
सपना चौधरी के लुक की बात करें तो उन्होंने इस फेस्टिवल के लिए सॉफ्ट पिंक कलर के गाउन को चुना था। फ्लोरल एंब्राइड्री और हाई नेक वाले इस गाउन में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। फुल स्लीव और बॉडी फिटिंग वाले इस गाउन पर पिंक कलर के फूलों की एंब्राइड्री बनी है। सपना ने मिनिमल लुक के साथ इस गाउन को कैरी किया है, जिसकी सुदंरता देखते ही बन रही है। इस खूबसूरत से दिखने वाले गाउन का वजन 30 किलो बताया जा रहा है। 

 PunjabKesari

गौरतलब है कि सपना को असल पॉपुलैरिटी अपने डांस और रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी। बिग बॉस में आने के बाद सपना की पॉपुलैरिटी में गजब का उछाल देखा गया। इसके बाद सपना ने कई बैक-टू-बैक हिट देसी गाने दिए, जो सीधा दर्शकों के दिलों में उतर गए। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static