Rape के आरोप में हरियाणवी फिल्म अभिनेता हिरासत में, पीड़िता का दावा-दफ्तर-फार्म हाउस पर बुलाया और...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:26 AM (IST)

डेस्क: हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता और प्रोड्यूसर उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया। उन पर एक महिला कलाकार ने शादी और फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शालीमार गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने जुलाई में एफ. आई. आर. दर्ज कराई थी। 

आरोप है कि 5 साल पहले मुलाकात के बाद आरोपी ने अपने ऑफिस और फार्म हाऊस पर कई बार दुष्कर्म किया। जब महिला ने शादी और काम की मांग की तो इंकार कर गाली-गलौच की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।

 इस मामले में पहले एफ.आर. लगा दी गई थी। विरोध में पीड़िता ने 6 सितम्बर को लखनऊ में सी. एम. आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। इसके बाद डी.सी.पी. ट्रांस हिंडन ने केस की विवेचना दोबारा शुरू करवाई। पुलिस ने बताया कि उत्तर कुमार से पूछताछ जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static