Haryana: मां के ताने ने बदली जिंदगी..., हरियाणवी बहू ने KBC में जीते 5 लाख रुपये

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 06:03 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मोई माजरी की बहू आशा धीरयान ने कौन बनेगा करोड़पति में 5 लाख रुपये जीते हैं। आशा को उनकी मां का एक ताना मारा था कि साल 2020 के लॉकडाउन के दौरान, जब आशा पढ़ाई में लगी थीं, तभी उनकी मां माला देवी ने कहा – "इतनी किताबें पढ़कर क्या फायदा, जब तक तुम KBC में नहीं जाती।" यह वाक्य साधारण नहीं था, बल्कि आशा की ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया। आज वही आशा कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन-17 में पहुंची हैं, न केवल 5 लाख रुपये जीतकर अपने सपनों को साकार किया है, बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

2015 में सोनीपत में हुई आशा की शादी

आशा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे की रहने वाली हैं। उनकी शादी 2015 में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मोई माजरी के विनोद धीरयान से हुई। वर्तमान में वह अपने पति, 8 साल के बेटे जय, 4 साल की बेटी राशि और मां के साथ सोनीपत शहर में किराये के मकान में रहती हैं। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। पिता का निधन 2010 में बीमारी के कारण हुआ था। शैक्षणिक रूप से आशा ने 2017 में B.Ed. और 2021 में M.Sc. (केमिस्ट्री) की डिग्री प्राप्त की। वह लंबे समय तक एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत रहीं। लेकिन KBC में जाने के जुनून ने उन्हें दो महीने पहले नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया, ताकि वे पूरी तरह से तैयारी कर सकें।

KBC से उनका जुड़ाव नया नहीं था। जब 2000 में शो शुरू हुआ, तब वह केवल 9 साल की थीं। उनके पिता अक्सर कहा करते थे – “तू एक दिन KBC में जाएगी।” पिता के सपने और मां की तीखी बातों ने उन्हें आखिरकार उस मंच तक पहुंचा दिया, जहां लाखों लोग पहुंचना चाहते हैं। आशा ने पहली बार 2022 में KBC के लिए आवेदन किया था और ग्राउंड ऑडिशन तक पहुंचीं, लेकिन चयन नहीं हो पाया। हार नहीं मानकर उन्होंने मार्च 2025 में फिर से आवेदन किया। इस बार ऐप के जरिए 14 दिनों तक सवालों के जवाब देकर शॉर्टलिस्ट हुईं। फिर 1 जून को दिल्ली में ऑडिशन हुआ और 10 सितंबर को उन्हें मुंबई बुलाया गया। 11 और 12 सितंबर को शो की शूटिंग हुई।

खेल के दौरान, जब ‘सुपर संदूक’ राउंड आया, तो होस्ट अमिताभ बच्चन ने आशा से पूछा कि वह क्या चाहती हैं। उन्होंने कहा – “सर, मैं आपके हाथों से चाय पीना चाहती हूं।” अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए खुद चाय बनाई और आशा को दी। आशा कहती हैं, “यह पल मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उस चाय में मेरे पिता के सपनों का स्वाद था।”

खेल में जीते 5 लाख और ढेरों गिफ्ट 

इसके बाद आशा को 5 लाख कैश रुपये, सुपर संदूक में ₹90 हजार, एक बाइक, गोल्ड का सिक्का, 24 महीने तक देसी घी, और पतंजलि के गिफ्ट मिले।

आशा को पूछा गया आखिरी सवाल

आशा करीब 1 घंटे तक हॉट सीट पर रहीं। उन्होंने 10 सवालों के जवाब सही दिए, लेकिन 11वां सवाल गलत हो गया। अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव में मां के नाम मुहिम के तहत कौन सा पौधा लगाया?" विकल्प थे, नेशनल ट्री और नेशनल फ्रूट। आशा ने 'नेशनल ट्री' उत्तर दिया, जबकि सही जवाब 'नेशनल फ्रूट- आम' था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static