Masoom Sharma Song: प्रेमानंद महाराज से मिले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, सुनाया ये गाना
punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 01:43 PM (IST)
डेस्कः हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने अपना गाना प्रेमानंद महाराज को सुनाया है। दरअसल, मासूम शर्मा बुधवार शाम उत्तरप्रदेश के वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए गए थे। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मासूम शर्मा महाराज को अपना ये नया गाना सुनाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनके साथ सिंगर कुलबीर दनौदा (KD) भी मौजूद रहे।
हरियाणवी सिंगर के भजन की लाइनें प्रेमानंद महाराज बड़ी ही ध्यान से सुनते हुए नजर आए, जब मासूम ने गाना खत्म किया तो महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा कि ठीक है, बढ़िया है। मासूम शर्मा 2 दिनों से अपने परिवार के साथ वृंदावन-मथुरा की यात्रा पर हैं।
मासूम शर्मा अपने गन कल्चर वाले गानों को लेकर चर्चा में थे। हरियाणा सरकार ने 13 मार्च 2025 को गन कल्चर फैलाने वाले गानों पर सख्ती शुरू की थी। अब तक यूट्यूब से करीब 30 से ज्यादा गाने हटवा दिए गए हैं। सबसे पहले ये कार्रवाई मासूम शर्मा के गानों पर ही हुई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)