हरियाणवी गायक संगीता हत्याकांड: 11 मई से गायब चल रही थी सिंगर, दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 09:54 AM (IST)

रोहतक: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 11 मई से गायब चल रही हरियाणवी गायक संगीता उर्फ दिव्या के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि संगीता का शव 23 मई (सोमवार) को रोहतक में सड़क किनारे मिला था। संगीता के गायब होने की एफआईआर आईपीसी की धारा 365 के तहत जेपी कलां थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस 11 मई से ही आरोपियों की तलाश में लगी थी। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मेहम, हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नशीला पदार्थ देकर मार डाला
पुलिस ने बताया कि इन दो युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने संगीता उर्फ दिव्या को अगवा करने और फिर उसकी हत्या करने की बात कबूली। दोनों में से एक उसे दिल्ली से ले आया और उसे नशीला पदार्थ देकर मार डाला। बाद में दोनों ने उसके शव को मेहम थानाक्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया, जहां से पुलिस ने शव बरामद किया। संगीता की हत्या के मामले में मेहम थाने में रिपोर्ट दर्ज है। उसका शव पीजीआई रोहतक में संरक्षित रखा गया था और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static