PARIS OLYMPIC 2024: ओलंपिक में आज हरियाणवियों का दिखेगा जलवा, क्या लगेगी आज MEDALS की झड़ी...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 08:02 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के छोरे और छोरियां कमाल कर रहे हैं। वहीं देश के लिए भी ये बड़े गर्व की बात है कि हरियाणा खेलों में अपनी पहचान विश्व भर में बना रहा है। रविवार को झज्जर जिले की मनु भाकर ने देश की झोली में कांस्य पदक डाला, तो वहीं बीते दिन कुरुक्षेत्र की रमिता ने भी ओलंपिक में खूब खेला। 

बता दें कि आज पेरिस ओलंपिक में हरियाणवी अपना दम दिखाएंगे। एक नजर डालिए ओलंपिक्स के हरियाणवियों पर

 

शूटिंग  10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित वर्ग में कांस्य पदक के लिए मनु भाकर व सरबजोत दोपहर 1 बजे
रोइंग  मेन्स सिंग्लस स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में करनाल के बलराज पंवार दोपहर 1.40 से
हॉकी भारत का तीसरा मुकाबला आयरलैंड से। तीन खिलाड़ी हरियाणा से शाम 4.45 से
तीरंदाजी  सिरसा की भजन कौर का इंडोनेशिया की खिलाड़ी से मुकाबला शाम 5.27 पर
मुक्केबाजी  रोहतक के अमित पंघाल 51 किलोभार वर्ग में क्वालीफाई राउंड शाम 7.16 पर
मुक्केबाजी  भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया 57 किलोभार वर्ग में क्वालीफाई राउंड रात 9.24 पर
मुक्केबाजी  भिवानी की प्रीति पंवार 54 किलोभार वर्ग में पदक के लिए आधी रात 1.22 पर

 

आज सात खेलों में भारतीय खिलाड़ी

PunjabKesari

शूटिंग

  • महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन डे-1 दोपहर 12:30 बजे से
  • पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन डे-2 दोपहर 12:30 बजे से
  • 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम दोपहर 1 बजे से
  • पुरुष ट्रैप फाइनल शाम 7 बजे से

तीरंदाजी

  • महिला इंडिविजुअल एलिमिनेशन राउंड शाम 5:14 बजे से
  • पुरुष इंडिविजुअल एलिमिनेशन राउंड रात 10:46 बजे से

बैडमिंटन

  • पुरुष डबल्स ग्रुप स्टेज शाम 5:30 बजे से
  • महिला डबल्स ग्रुप स्टेज शाम 6:20 से

बॉक्सिंग

  • पुरुष 51 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल मैच शाम 7:16 बजे से
  • महिला 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 मैच रात 9:24 बजे से
  • महिला 54 किग्रा प्री क्वार्टर मैच देर रात 1:20 बजे से

रोइंग

  • पुरुष सिंगल स्कल्स क्वार्टर फाइनल दोपहर 1:40 बजे से

घुड़सवारी

  • पुरुष ड्रेसेज इंडिविजुअल क्वालिफायर दोपहर 2:30 बजे से

हॉकी

  • ग्रुप बी, भारत Vs आयरलैंड शाम 4:45 बजे से

 

पदक से दूर रह गईं रमिता

पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की शूटर रमिता जिंदल ने फाइनल मैच खेला। हालांकि मेडल को लेकर देश की उम्मीदें टूट गई हैं। अब रमिता मैच से बाहर हो गई है।  बता दें कि रमिता ने आज यानी सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का फाइनल मैच खेला, लेकिन वो देश के नाम मेडल नहीं कर पाई।

वहीं सोमवार को 25 मीटर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में वो सरबजोत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। अब आज यानी मंगलवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि सरबोज हरियाणा के अंबाला शहर से हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static