धुंध ने बढ़ाई वाहन चालकों की चिंता, कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 01:03 PM (IST)

सोनीपत( पवन राठी): बीती देर रात से हुई हल्की बारिश के बाद सुबह से गिर रही धुंध और कोहरे ने वाहन चालकों की चिंता को बढ़ा दिया है। नेशनल हाईवे 44 पर धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है।  वहीं लगातार बढ़ रही धुंध और कोहरे ने ठंड को बढ़ा दिया है, जो गेहूं की फसल के लिए तो फायदेमंद है, लेकिन आमजन के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है।

लगातार बढ़ रही धुंध के कारण वाहन चालकों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों ने बताया कि नेशनल हाईवे 44 पर लगातार फ्लाईओवर का काम प्रगति पर है, जिसके कारण पहले ही जाम की स्थिति बनी रहती थी। सड़क पर बहुत कम दिखाई दे रहा है और गाड़ी कभी भी गड्डे में जा सकती है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static