हरियाणा में 10वीं एवं 12वीं परीक्षाएं हुईं खत्म, HBSE अध्यक्ष ने संकेतों में बताई रिजल्ट की डेट

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 03:20 PM (IST)

भिवानीः हरियाणा में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 27 से 2 अप्रैल तक यानी एक माह 5 दिन तक चली। इन परीक्षाओं के लिए बनाए गए 1484 केंद्रों में 5 लाख 80 हजार 533 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। अब इनका रिजल्ट सील हो गया है।

परीक्षाएं सकुशल संपन्न होने के बाद आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ट के अध्यक्ष डॉ बीपी यादव ने प्रेस वार्ता की।  इस दौरान उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नकल करने व करवाने वालों के प्रति जीरो सहनशीलता की नीति अपनाई गई थी। जिसकी वजह से नकल में भारी गिरावट आई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील सेंटरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। 

वहीं परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की बात करें तो 2022 में 58 दिन तथा 2023 में 52 दिनों में रिजल्ट आया था। उन्हों निश्चित डेट तो नहीं बताई, लेकिन कहा कि अन्य वर्षों से कम इसबार रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 मई तक रिजल्ट आ सकता है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static