नूंह में होने वाली दसवीं और DLD की परीक्षाओं को लेकर HBSE ने लिया बड़ा फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 07:25 AM (IST)

नूंह: नूंह में उपद्रव की वजह से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक और दो अगस्त की अंक सुधार और कंपार्टमेंट की दसवीं और डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि एक अगस्त को दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा है, जबकि दो अगस्त को दसवीं का हिंदी का पेपर होना है।
नूंह जिले में एक और दो अगस्त की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं, ये परीक्षाएं प्रदेश के अन्य जिलों के परीक्षा केंद्रों पर पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से निरंतर जारी रहेंगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि नूंह के लिए इन परीक्षाओं के समापन के बाद डेट शीट जारी की जाएगी। नूंह में एक और दो अगस्त को डीएलएड का पेपर भी रद्द रहेगा।
उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज मामले को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। स्थिति को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मेवात भेजा जा रहा है। साथ ही केंद्र सरकार से भी संपर्क साधा गया है और तीन कंपनियों को वहां पर एयरड्राप किया जा रहा है ताकि वहां पर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा सके।