सरकार में मुखिया की ही नहीं चल रही: माजरा

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 08:45 AM (IST)

पूंडरी (अतुल):पूर्व संसदीय सचिव एवं इनैलो नेता रामपाल माजरा ने कहा है कि जिस सरकार के मुखिया द्वारा की गई घोषणाओं पर भी अमल नहीं हो रहा ऐसी सरकार किस काम की। माजरा पूंडरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए थे। पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए माजरा ने कहा कि सरकार उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामलों को लेकर भी जनता को गुमराह करती रही है। सरकार उन सभी मुद्दों से पीछे हट चुकी है जिसमें उन्होंने किसानों को स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने के लिए कहा था।

किसानों को अब सरसों का भी समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है और किसान कम भाव में सरसों बेचने के लिए मजबूर हैं। संसद में भी इस बात को जोर-शोर से उठाया गया है कि इस सरकार में आॢथक तंगी के चलते किसानों द्वारा आत्महत्या करने की घटना बढ़ी है। सरकार ने फसलों के दामों में तो बढ़ौतरी नहीं कि फसल बीमा योजना किसानों पर जरूर थोंप दी है। सरकार की कार्यप्रणाली की बात करें तो अंडर इन्कम में भारत 67वें स्थान पर है। पत्रकारों के पूछने पर माजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अब तक जितनी भी घोषणाएं की गई हैं, उनमें से मात्र 12 या 14 प्रतिशत पर ही काम हो पाया है। जब मुख्यमंत्री की घोषणा पर ही काम नहीं हो रहा ऐसे में विधायक और मंत्रियों में असंतोष बढऩा उचित है। इस मौके पर उनके साथ इनैलो जिलाध्यक्ष पं.कंवरपाल करोड़ा, समाजसेवी एवं वरिष्ठ इनैलो नेता सतपाल टाया, शशिभूषण वालिया, किसान सैल पूर्व हलका अध्यक्ष बलबीर राणा टयौंठा, युवा हलका अध्यक्ष कंवरजीत वालिया, सुल्तान मुन्नारहेड़ी, प्रदेश महासचिव रामप्रकाश गोगी, सुशील गुप्ता कैथल, युवा कार्यकत्र्ता जसमेर तितरम, महिपाल नैना, बलकार नैन व कर्णसिंह खनौदा सहित अन्य मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static