सभी लोगों के बनेंगे हैल्थ कार्ड: विज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 08:29 AM (IST)

चंडीगढ़:स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की करीब 2.5 करोड़ जनता की बीमारियों की जांच करवाने के लिए राज्य के सभी लोगों के हैल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। देश में अपनी तरह की इस पहली चिकित्सकीय योजना के माध्यम से बच्चों से बुजुर्गों एवं महिलाओं तक सभी के 30 से 35 मेडिकल टैस्ट करवाए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि इसके लिए पूरे प्रदेश को 4-5 जोन में बांटा जाएगा, जहां अलग-अलग एजैंसियों को सभी लोगों की जांच एवं उनका पूरा रिकार्ड ऑनलाइन करने के निर्देश होंगे। इसके अलावा, संबंधित लोगों को टैस्ट रिपोर्ट की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे इसे अपने उपचार के लिए सहजता से प्रयोग कर सकें। इस पूरे डाटा को विभाग के एप पर भी डाला जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति भविष्य में इसका प्रयोग कर सके। विज ने बताया कि इसके लिए मोबाइल जांच वैन का प्रयोग किया जाएगा, जिनमें जांच की सभी सुविधाओं सहित चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static