भ्रूण लिंग जांच गिरोह के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, महिला समेत 3 आरोपी काबू

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 08:34 PM (IST)

अंबाला(अमन) : कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला व 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग के सदस्य एक भ्रूण जांच करने के लिए 50 हजार रुपए लेते था। यह पैसे ऑनलाइन तरीके से ट्रांसफर करवाए जाते थे। बताया जा रहा है पकड़े गए लोगों ने अंबाला शहर के एक सेंटर से गर्भ जांच करवाई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

 

PunjabKesari

 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने अंबाला शहर के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर से गर्भ जांच करवाई थी। काबू किए गए गिरोह के सदस्यों से टीम ने 50 हजार रुपए भी वसूल किए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को लेकर पूछताछ भी की जा रही है। वहीं यह पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि इस गिरोह के तार किस-किस डायग्नोस्टिक सेंटर से जुड़े हुए हैं।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static