आयुष्मान कार्ड से इलाज न करना सरासर गलत, IMA  से जल्द होगी मीटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 06:44 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आयुष्मान कार्ड जरूरतमंद लोगों को जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार बेहतर इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। निजी अस्पताल जब आयुष्मान योजना के पैनल पर आना चाहते थे तो वह लगातार सरकार और स्वास्थ्य विभाग से एप्रोच कर रहे थे, लेकिन अब उनके द्वारा इलाज बंद किया गया है जोकि सरासर गलत है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

यह बात आज हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कही। वे आज गुड़गांव के सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि नए वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में ही मरीजों को आयुष्मान योजना के माध्यम से इलाज न देना सरासर गलत है। अस्पतालों की बकाया राशि के भुगतान के लिए कार्य किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें यह भुगतान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक भी की जाएगी। 

 

इससे पहले उन्होंने कहा कि युवा दिवस पर लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक किया जा रहा है। युवाओं को इसके बारे में जानकारी होगी तभी वह इस तरह की बीमारियों से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि नए अस्पताल में कम्युनिकेबल और नॉन कम्युनिकेबल डिसीज को लेकर अलग-अलग वार्ड बनाए जाएंगे। कोविड के समय में हमने सबक लिया है कि इस बीमारी किस तेजी से फैलती है। जब दोनों ही बीमारियों के वार्ड अलग-अलग होंगे तो बीमारियों को फैलने से भी रोका जा सकेगा। वहीं, लंबे समय से निर्माण की बाट जोह रहे सिविल अस्पताल को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि अस्पताल के नक्शे में बदलाव कराया गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिसके बाद अस्पताल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार एड्स के मरीजों को हर महीने ढाई हजार रुपये दे रही है। साथ ही, मेडिकल टेस्ट भी मुफ्त में किए जा रहे हैं।एचआईवी और एड्स पर जागरूकता बढ़ाने के लिए अब प्रदेश पर में अभियान की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर उन्होंने साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static