हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर पर रेप केस में सुनवाई, पुलिस ने पीड़िता की प्रोटेस्ट एप्लिकेशन का दिया जवाब
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:48 PM (IST)
डेस्क: हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज कथित रेप केस में शनिवार को कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कसौली पुलिस ने पीड़िता द्वारा दाखिल प्रोटेस्ट एप्लिकेशन में लगाए गए ऑब्जेक्शन का जवाब अदालत में पेश किया।
अब अगली सुनवाई और बहस 19 दिसंबर को होगी। पिछली सुनवाई में पीड़िता ने अपने वकील के माध्यम से पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट (सीआर) को चुनौती देते हुए अदालत में आपत्ति दर्ज कराई थी। कसौली के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या नहीं यह अदालत तय करेगी। इससे पहले कोर्ट ने कसौली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, पीड़िता ने इसे सोलन जिला अदालत में रिवीजन पिटीशन दायर कर चुनौती दी है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष दिसंबर माह में दिल्ली निवासी एक महिला ने हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व गायक रॉकी मित्तल के जुलाई 2023 में कसौली में दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन कसौली पुलिस ने साक्ष्यों की कमी पर इस मामले को बंद करवाने के लिए कसौली कोर्ट में सीआर पेश की थी। इस पर कोर्ट ने दो बार शिकायतकर्ता को सीआर पर सुनवाई के लिए बुलाया लेकिन दोनों बार कोर्ट पेश न होने पर मामला बंद कर दिया था। शिकायतकर्ता ने मामले को खोलने को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दायर की है।