मंथली केस में गिरफ्तार गनमैन सुशील घर पहुंची पुलिस की 4 गाड़ियां, आधा घंटे बाद लौटीं...अब इस राज का होगा खुुलासा
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:18 AM (IST)
रोहतक: मंथली केस में गिरफ्तार दिवंगत एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन सुशील को एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने एक दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने सुशील के घर से एक और मोबाइल फोन बरामद किया है। इसे जांच के लैब भेजा गया है। यही नहीं, इस मामले में गनमैन की संपत्ति की भी जांच हो सकती है।
डीएसपी महम ऋषभ सोढ़ी की अगुवाई में एसआईटी सुशील को एक दिन के रिमांड पर यमुनानगर ले गई। यहां उसकी पत्नी के सामने बातचीत हुई और सुशील का दूसरा मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके बाद मंगलवार को ही आरोपी को वापस जेल भेज दिया गया। एसआईटी उसका एक मोबाइल फोन पहले ही बरामद कर चुकी है। दूसरा मोबाइल उसकी पत्नी के पास से मिला है। इसे जांच के लिए मधुबन लैब भेजा जा रहा है। एसआईटी को उम्मीद है कि इस मोबाइल फोन की जांच में अहम तथ्य सामने आ सकते हैं।
मंथली केस में पुलिस अब तक तीन मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। गनमैन के दो मोबाइल फोन के अलावा तीसरा फोन शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल का लिया गया है। इसे भी जांच के लिए मधुबन लैब भेजा गया है। इसके अलावा ठेकेदार से भी पूछताछ की गई है। उसने पहले लगाए आरोपों को ही दोहराया है। आईपीएस वाई पूरण कुमार के गनर रहे सुशील कुमार के घर पहुंची एसटीएफ की टीम की कार्रवाई को लेकर सुशील की पत्नी ने बात करने से इन्कार कर दिया है। वहीं, पुलिस भी बोलने को तैयार नहीं है। सरोजनी कॉलोनी के साथ लगते लक्ष्मी नगर में सुशील के पड़ोसी अनिल ने बताया कि
मंगलवार सुबह सुशील के घर के बाहर पुलिस की चार गाड़ियां आई थी। करीब आधे घंटे पुलिस टीम उसके मकान पर रुकने के बाद लौट गई। यमुनानगर का पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं लेकिन सुशील के पड़ोसी मंगलवार सुबह उसके घर पर पुलिस आने की पुष्टि कर रहे हैं। सुशील कुमार के घर पहुंची एसटीएफ की टीम की कार्रवाई को लेकर सुशील की पत्नी ने बात करने से इन्कार कर दिया है। वहीं, पुलिस भी बोलने को तैयार नहीं है। सरोजनी कॉलोनी के साथ लगते लक्ष्मी नगर में सुशील के पड़ोसी अनिल ने बताया कि मंगलवार सुबह सुशील के घर के बाहर पुलिस की चार गाड़ियां आई थी। करीब आधे घंटे पुलिस टीम उसके मकान पर रुकने के बाद लौट गई। यमुनानगर का पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं लेकिन सुशील के पड़ोसी मंगलवार सुबह उसके घर पर पुलिस आने की पुष्टि कर रहे हैं।