दिल्ली ब्लास्ट: हरियाणा नंबर की कार में हुआ था धमाका, बहादुरगढ़ में हाई अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:11 PM (IST)
डेस्क : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार यह धमाका हरियाणा नंबर की गाड़ी में हुआ था।इस गाड़ी का नंबर HR 26 से शुरु है, जो गुरुग्राम की है। यह गाड़ी नदीम खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके बाद गुरुग्राम समेत एनसीआर से सटे सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।
बहादुरगढ़ बॉर्डर पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी थाना क्षेत्रों में नाके लगाए गए हैं और आने-जाने वाले वाहनों की सख्त जांच की जा रही है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि एहतियातन नाकेबंदी लागू की गई है और सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)