महिला पर पति की पेंशन हड़पने का आरोप, मामले में सुनवाई 24 अगस्त को

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 08:39 AM (IST)

अम्बाला(बलविंद्र): विधवा ने एक अन्य महिला पर पति की मौत के बाद पति के कार्यालय से आ रही पेंशन को अपने नाम करवाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट की कोर्ट की शरण ली। पीड़िता पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल में मथुरापुर के गांव उत्तरगंगाधरपुर निवासी रोशनयारा खातुन की शादी 5 जुलाई 2012 को अम्बाला में पुरानी बकरा मंडी में निवासी राजेश कुमार उर्फ सुलेमान खान के साथ हुई थी। शादी के लिए राजेश कुमार ने धर्मपरिवर्तन भी किया था। उसका पति शहर मॉडल टाउन स्थित पी.डब्ल्यू.डी. में तैनात था। गत वर्ष हृदय गति रुकने से राजेश की मौत हो गई। उसके पास एक साढ़े 4 साल का बेटा भी है। 

उसने बताया कि उसके पति के शहर में मनमोहन नगर में बबली नाम की एक महिला से अवैध संबंध थे। जिसने धोखे से उसकी पति के कार्यालय में पहुंच खुद को राजेश की पत्नी बता पैंशन लगा ली। इस बारे वह विभागीय उच्च अधिकारियों से मिली तो उन्होंने कहा कि वह कोर्ट में केस कर, फिलहाल बबली की पेंशन बंद कर दी गई। कोर्ट के फैसले पर ही पैंशन दी जाएगी। पीड़िता ने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में याचिका डाली। की सुनवाई 27 जुलाई को हुई तो वहीं अब मामले में अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static