कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामला: सीबीआई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में आज सुनवाई होगी। इस मामले में कुछ आरोपी वीडियो कांफ्रेंस और कुछ प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश होंगे। सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों पर लगे आरोपों पर बहस होगी। 

बता दें कि जाट आंदोलन के दौरान रोहतक में कैप्टन अभिमन्यु के घर पर आगजनी, डकैती, दंगे का मामला सामने आया था.। हरियाणा पुलिस ने इस बारे में 27 फरवरी 2016 को अरबन स्टेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था। हरियाणा में साल 2016 में फरवरी महीने के दौरान जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जाट आरक्षण की मांग काे लेकर जसिया में विशाल धरना किया गया और यही धरना बाद में हिंसक हो गया था। जिस वक्त आगजनी हुई, उस समय वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के परिजन घर पर ही मौजूद थे। उन्होंने वहां से भागकर मुश्किल से अपनी जान बचाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static