करवाचौथ पर दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने पत्नी-बेटी को लगाई आग
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:01 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : करवाचौथ की रात रेवाड़ी में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इलाके को दहला दिया। रामपुरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटी पर थिनर छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी आग के हवाले कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय अनीता करवाचौथ के व्रत के बाद अपने पति मनोज का घर पर इंतजार कर रही थीं। मनोज शराब पीकर घर पहुंचा और अनीता से विवाद करने लगा। जब पत्नी ने विरोध किया, तो उसने गुस्से में थिनर डालकर उसे आग लगा दी।
मां को बचाने आई बेटी भी आई चपेट में
अनीता को बचाने के लिए करीब 16 वर्षीय बेटी आगे आई तो वह भी आग की चपेट में आ गई। उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मनोज और अनीता की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जबकि बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
शराब का आदी है मनोज
परिजनों के अनुसार, मनोज लंबे समय से शराब का आदी था और आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था। वह पेशे से पेंटर था। रामपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव में इस घटना से मातम का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)