गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के साथ जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 04:25 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश कुमार ): गर्मी ने अप्रैल माह में ही अपना कहर बरपना शुरु कर दिया है। अप्रेल माह के पहले ही पखवाड़े में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पास जा पहुंचा है। आमतौर इस प्रकार की गर्मी अप्रैल के अंत में शुरु होती है और जून तक अपने चरम पर, लेकिन इस बार मौसम ने अपना रौद्र दिखाना अभी से ही शुरु कर दिया है।


सुबह 11 बजे ही तापमान 38 डिग्री जा पहुंचा। बाजार और सड़कें सूनी नजर आ रहा है। तेज गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रख दिया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए एडवाईजरी भी जारी की है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक अगर बहुत जरूरी हो तो ही बाजार निकलें। बाहर निकलने से पहले सिर को ढांप लें और दिनभर थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर तरल पदार्थ लेते रहें ताकि निर्जलीकरण से बचा जा सके।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static