हरियाणा में 2 स्कूलों पर भारी जुर्माना, ये रही कार्रवाई की बड़ी वजह
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 02:31 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले की परमानेंट लोक अदालत ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (सेक्टर-19) और फरीदाबाद सेक्टर-31 के मॉडल स्कूल पर RTE के तहत पात्र छात्रों को दाखिला न देने और उनके अभिभावकों को परेशान करने के मामले में 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अदालत ने दोनों स्कूलों को आदेश दिया है कि वे अगले 7 दिनों के भीतर छात्रों को सीधे प्रवेश दें।
यह मामला हरियाणा पेरेंट्स एकता मंच की लीगल सेल द्वारा दायर याचिका से जुड़ा है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि पीड़ित अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी और डीसी कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। इसके बाद मंच की लीगल टीम ने 8 सितंबर को अदालत में याचिका दाखिल की।
वरिष्ठ लीगल एडवाइजर एडवोकेट बीएस विरदी ने अदालत में पक्ष रखते हुए कहा कि स्कूलों ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजी गई सूची के बावजूद RTE के पात्र बच्चों को दाखिला नहीं दिया। अदालत ने 13 अक्टूबर को सुनवाई पूरी कर छात्रों के पक्ष में फैसला सुनाया। वहीं, सेंट पीटर स्कूल और मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल से जुड़े मामलों पर निर्णय अभी लंबित है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)