Summer holidays Over: हरियाणा में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ खत्म, आज से फिर खुलेंगे Schools

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:47 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में आज से सभी स्कूल पूर्व की भांति खुलेंगे। सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच जुलाई को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा।

अभिभावक-शिक्षक संवाद से पहले मटका दौड़, नींबू दौड़, तीन पैर दौड़, म्यूजिकल चेयर और रस्साकशी जैसी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें छात्रों के साथ ही अभिभावक भी शामिल होंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।

प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया गया था। इस गृहकार्य को इस प्रकार तैयार किया गया था कि विद्यार्थियों को ऐसे अनुभव-आधारित कार्यों के अवसर मिले, जिनसे न केवल उन्हें वास्तविक जीवन से जुड़ने का मौका मिला, बल्कि उनकी रचनात्मकता, स्वायत्तता और जिज्ञासा को भी प्रोत्साहन मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static