हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट के निर्देश, जरूरत पड़ने पर हथियार चलाने से न करें संकोच

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 12:33 PM (IST)

पंचकूला:साध्वी यौन शोषण मामले पर  डेरा प्रमुख पर फैसला सुनाया जाना है जिसको लेकर आज सुबह 9 बजे राम रहीम बड़े काफिले के साथ सिरसा से पंचकूला के लिए रवाना हुए जो कि कुछ घंटों में पंचकूला पहुंच जाएंगे। वहीं हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को कल फटकार लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि पंचकूला में इकट्ठे समथकों को वहां से हटाने की बात कही थी लेकिन अभी भी समर्थक वहां से नहीं हट रहे। वहीं हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश देते हुुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए हथियार चलाने की आवश्यकता पड़े तो कोई संकोच न करें। हाईकोर्ट ने कहा कि फैसला आने के भी हालात में काबू बनाए रखें। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में यदि कोई नेता भड़काऊ भाषण देता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज हो। वहीं हाईकोर्ट ने मीडिया की तारीफ की। 

उल्लेखनीय है कि सिरसा से पंचकूला के लिए निकले काफिले की 3 गाड़ियां जींद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई वहीं अंबाला के पास पुलिस अौर डेरा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाईकोर्ट ने ये निर्देश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static