भूमि अधिग्रहण के मामलों में हरियाणा सरकार पर हाईकोर्ट सख्त

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 02:02 PM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र):  बड़ी संख्या में भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों में कोर्ट के आदेशों की तय समय में पालना न करने पर हरियाणा को पड़ी फटकार के बावजूद सरकार स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई है। सरकारी पक्ष के काऊंसिल को स्पष्ट जानकारी सरकार द्वारा प्रदान न किए जाने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख लेते हुए कहा है कि यदि केस की अगली सुनवाई पर प्रतिवादी पक्ष के वकील को उचित निर्देश सप्लाई नहीं किए गए।

हुडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर को कोर्ट में पेश होकर बताना पड़ेगा कि कोर्ट की अवमानना करने पर आपके खिलाफ आगामी कदम क्यों न लिया जाए। कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए दिल्ली फ्रांसालियन सोसायटी ने भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों में यह अवमानना याचिका दायर की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static