हाई कोर्ट आज करेगा मामन की गिरफ्तारी पर सुनवाई, पूछताछ के लिए SIT दो बार भेज चुकी है नोटिस
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 10:44 AM (IST)

नूंहः ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बीते माह हुई नूंह हिंसा से फिरोज पुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम जोड़ा जा रहा है। अब इस मामले को लेकर मामन ने हाई कोर्ट की शरण ली है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट आज मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई करेगा।
नूंह हिंसा मामले में जांच कर रही हरियाणा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) मामन खान को 2 बार पूछताछ के लिए नोटिस दे चुकी है, लेकिन वह अभी तक एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं।
मामन खान ने अब गिरफ्तारी के डर के चलते हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा की घटनाओं के बाद दर्ज मामलों की जांच के लिए एक हाई लेवल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित करने की भी मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)