नारनौंद में तेज रफ्तार कार का कहर, चालक ने रेहड़ी में मारी टक्कर, संचालक की हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 09:55 AM (IST)
नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : नारनौंद में देर शाम कार चालक ने गोलगप्पे की रेहडी में टक्कर मार दी, जिससे की टक्कर लगने से रेहडी संचालक रामफल नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह नारनौंद के वार्ड 7 का निवासी था और हांसी जींद रोड पर गोलगप्पे की रेहडी लगाता था। जब वह देर शाम को वापस अपने घर आ रहा था तो अज्ञात कार चालक ने उसकी रेहडी में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से उसको गंभीर चोटें आई। जिसको नारनौंद के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया।
नारनौंद के सामान्य अस्पताल के डॉक्टर विकास ने कहा कि यह सड़क हादसे का मामला लग रहा है, जब इस व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया तो हमने चेक किया तो वह डेड था, पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं ग्रामीण मौली नंबरदार ने कहा कि इस व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास है जो पिछले कई वर्षों से नारनौद में ही गोलगप्पे की रेहडी लगाता था। जब यह घर पर आ रहा था तो अज्ञात कार चालक ने इनकी रेहडी में टक्कर मार दी। हमने पुलिस को सूचना दे दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)