रेलवे ट्रैक पर टूटा हाई वोल्टेज का तार, यात्रियों को उठानी पड़ी भारी परेशानी (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 05:10 PM (IST)

गोहाना(सुनील): पानीपत रेलवे ट्रेक पर गांव मुडलाना व सिरसाड़ के रास्ते में बिजली के तार टूटने की वजह से रेलवे ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाई बंद हो गई। कुछ ट्रेनों को रस्ते में और बीकानेर से हरिद्वेर जाने वाले एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा जिस के चलते ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीयो को परेशानी का समाना करना पड़ा।

गौरतलब है रोहतक पानीपत रेलवे ट्रेक पर गोहाना से पानीपत की तरफ मुडलाना व् सरसाड गांव के पास रेलवे ट्रेक पर हाईव वेलटेज बिजली की लाईन पर ट्रेक के साथ खड़ा सफेदे का पेड़ गिरने की वजह से बिजली की तार टूट गई जिस के चलते रेलवे ट्रेक कई घंटो तक बाधित हो गया सुबहे सात बजे पानीपत से रोहतक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को मुडलाना स्टेशन पर ही रोकना पड़ा  वही दूसरी और बीकानेर से हरिद्वेर एक्सप्रेस को तीन घंटे तक गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा।


PunjabKesari

रोहतक से पानीपत जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी गोहाना स्टेशन पर रोकना पड़ा रेलवे ट्रेक को ठीक करने के लिए रेलवे अधिकारी की टीम पानीपत से मुडलाना के पास मोके पर पहुंची और टूटे हुए बिजली के तार को ट्रेलवे ट्रेक से हटाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static