कावड़ यात्रा को लेकर हरियाणा में हाईअलर्ट, अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 01:07 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबरॉय):जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही 10 जुलाई को शुरू हुई कावड़ यात्रा को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। इस कड़ी में जब कावड़िए गंगा जल लेकर उत्तर प्रदेश से हरियाणा होते हुए अलग-अलग जगह के लिए निकलेंगे तो ऐसे में हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के बंदोस्त तो किए ही हैं। 
PunjabKesari
साथ ही कावड़ियों पर नजर रखने के लिए सीमा के साथ लगते सभी शिवरों में सी.सी.टी.वी कैमरे से नजर रखी जाएगी। पुलिस के पुख्ता बदोबस्त व एम्बूलेंस को भी हर समय तैयार रखा जाएगा।
PunjabKesari
एसपी यमुनानगर व कई पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। जहां कावड़ शिविर लगाए जाने हैं,  उनके बारे में पूरी जांच की। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस इस बार कावड़ पर यहां कावडियों के रख रखाव और खाने पीने पर भी ध्यान रखेगी।
PunjabKesari
वे सादी वर्दी में कावडियों पर पैनी नजर रखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static