एसीबी ने पांच हजार की रिश्वत लेने के मामले में सुरक्षा अधिकारी को धरा

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 07:32 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम ने निजी कंपनी में कार्यरत सुरक्षा अधिकारी अंकित को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के बेटे पर गुरुग्राम में मामला दर्ज था। निजी कंपनी में कार्यरत सुरक्षा अधिकारी अंकित ने शिकायतकर्ता को प्रलोभन दिया कि वह पुलिस अधिकारी से सांठ गांठ करके विपरीत पक्ष के केस को कमजोर करवा देगा। जिसका लाभ शिकायतकर्ता के बेटे को मिलेगा। इसके लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता से पांच हज़ार की रिश्वत की मांग की। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई और तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static