बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म को लेकर हिंदू जागृति मंच ने किया प्रोटेस्ट

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:12 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार): बांग्लादेश में हिंदू पर किए जा रहे अत्याचार की आग अब हरियाणा के सोहना तक पहुंच चुकी है। इसे लेकर रविवार को हिंदू जागृति मंच के तत्वाधान में हिंदू संगठन के लोगों ने एक विशेष बैठक का आयोजन कर कस्बा में विरोध प्रदर्शन निकाल कर रोष प्रकट किया।

इस मौके पर जहां एक तरफ हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे तो वहीं दूसरी तरफ सोहना व्यापार मंडल संघ के प्रधान, बार एसोसिएशन के पूर्व और मौजूदा प्रधान सहित इलाके के मौजिज लोगों ने विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे, जिन्होंने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं करने की अपील की है।

बांग्लादेश सरकार भी आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करे: तेजपाल तंवर

इस मौके पर सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने बांग्लादेश सरकार को चेताते हुए कहा है कि जिस तरह से भारत मे अल्पसंख्यक को बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है। उसी तरह से बांग्लादेश सरकार भी आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करे और देश के प्रधानमंत्री को हल्के में लेने की कोशिश ना करे, बांग्लादेश सरकार द्वारा जो हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है।उसे सभी देश देख रहे है,जल्द ही भारत द्वारा बांग्लादेश में शांति स्थापित कराने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे है।
 
राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

हिंदू जागृति मंच द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन को लेकर सोहना के नायब तहसीलदार का कहना है कि जो ज्ञापन दिया गया है उसे आज ही ईमेल के मार्फत राष्ट्रपति के पास भेज दिया जाएगा। बता दें की बांग्लादेश में हिंदु पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर जहॉ इसकी आग भारत के अलग-अलग राज्यो तक पहुँच चुकी है वही भारत के अलावा अन्य कई देश भी बांग्लादेश द्वारा की इस रवैये से काफी नाराज है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि बांग्लादेश पर लगाम लगाने के लिए यूएनओ द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static