चोरों ने शराब के ठेके को बनाया निशाना, लाखों रुपए व मोबाइल लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 10:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-29 में बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक शराब ठेके को निशाना बनाया। बदमाशों ने ठेके से लाखों की नकदी, मोबाइल फोन और एक पिकअप गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

मूल रूप से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले नीरज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में गुरुग्राम के चक्करपुर गांव में रहते हैं और सेक्टर-29 स्थित सिगना बुज एंड बेरल शराब ठेके पर कार्यरत हैं। 23 दिसंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने ठेके का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। नीरज के अनुसार बदमाशों ने ठेके के गल्ले से पांच लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। इसके अलावा वे ठेके पर रखा एक मोबाइल फोन, शराब की एक बोतल और बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी भी लेकर फरार हो गए। सुबह जब चोरी का पता चला, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

 

पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी की तलाश सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों के आने-जाने के रास्ते और उनकी पहचान का सुराग लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static