हिसार का ITBP जवान बठिंडा में हुआ शहीद, आज राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:18 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले के धीरणवास गांव निवासी ITBP जवान प्रदीप कालीरावण का बठिंडा में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। अचानक हार्ट फेल होने के बाद उनका निधन हो गया। जवान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव धीरणवास पहुंचेगा। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

कालीरावण का जन्म अगस्त 1991 में हुआ था। प्रदीप के पिता उदयबीर का 8 साल पहले और मां का 17 साल पहले निधन हो चुका है। प्रदीप की शादी बरवाला के गांव खेदड़ में हुई थी। शहीद प्रदीप की तीन विवाहित बहनें हैं। प्रदीप कालीरावण वर्ष 2012 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एनडीआरएफ की 7वीं बटालियन में शामिल हुए थे। करीब 13 सालों की सेवा के दौरान उन्होंने कई राहत और बचाव अभियानों में हिस्सा लिया। वीरवार शाम ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट फेल होने से मृत घोषित कर दिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static