आदमपुर में ऑयल मिल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 02:43 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः आज यानी मंगलवार सुबह हिसार के आदमपुर में एक ऑयल मिल में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में धुंए का काला गुबार दूर से दिखाई दे रहा था। इस आग में मिल में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार खरमपुर रोड पर जादूदा ऑयल मिल है, जिसमें बिनोला और खल का तेल निकाला जाता है। यहां पर रोज की तरह काम चल रहा था। सुबह अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। वहां पर मौजूद लोगों ने आज को बुझाने के प्रयास किया, लेकिन वह आग पर काबू पाने में असफल रहे। उसके बाद आगजनी की घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static