हिसार के बरवाला में दो बाइकों की टक्कर, 2 व्यक्ति गंभीर घायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:42 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हिसार के बरवाला में दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसे एक बाइक पर सवार 2 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है। 

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव किनाला निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि वह 20 दिसंबर को आपने साथी राजाराम के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के लिए बरवाला जा गया था। शाम को बाइक से अपने गांव किनाला वापस जा रहे थे। तभी जब हम गांव खेदड़ से पाबड़ा रोड पर एक ढाणी के नजदीक पहुंचे, तो सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दोनों नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी बाइक सवार वहां से फरार हो गए। 

उन्होंने बताया कि वहां खेतों में बनी ढाणी से एक व्यक्ति ने एम्बुलेंस बुलाई और हमें इलाज के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। उसके बाद इलाज के लिए परिजन हमें हिसार के निजी अस्पताल लेकर आए। जहां पर हमारा इलाज चल रहा है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने 5 दिन के बाद केस दर्ज कर लिया है और फरार बाइक सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static