KBC की हॉट सीट पर पहुंचीं हिसार की पिंकी गोयल, अमिताभ बच्चन के 11 सवालों का जवाब देकर जीते इतने रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:22 PM (IST)

हिसारः दशकों से चल रहा कौन बनेगा करोड़पति का शो काफी हिट है। इस शो में जाने के लिए न जाने कितने लोग ललायित रहते हैं। इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण अमिताभ बच्चन हैं। पूरा देश उनके सवालों का सामना कर कुछ जीतना चाहता है, साथ ही सदी के महानायक से बातें भी। इस दौरान केबीसी के पंद्रहवे सीजन में हिसार की बेटी पिंकी गोयल ने एंट्री मारी। हलांकि पिंकी गोयल करोड़पति नहीं बन पाईं, लेकिन अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर उन्होंने कुल 11 सवालों के सही जवाब दिए। वहां से उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते।

पिंकी गोयल ने आदमपुर के आदर्श हाई स्कूल से 10वीं तथा एफजीएम राजकीय महाविद्यालय से बीएससी की। 37 वर्षीय पिंकी गोयल ने बताया कि वह बचपन से ही कौन बनेगा करोड़पति देखती आई हैं। वह आदमपुर में माता-पिता के साथ शो देखा करती थी। शादी के बाद भी उन्होंने शो देखना नहीं छोड़ा।  अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए 12.50 लाख रुपए के 12वें सवाल का सही जवाब पता न होने के चलते पिंकी ने गेम को वहीं क्विट कर दिया।

वहीं शो के बाद पिंकी ने केबीसी के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि हॉट सीट पर बैठकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात करना उनके जीवन का सबसे शानदार पल था। इसे वह जीवनभर नहीं भूल सकती।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static