3 घंटे देरी से पहुंची हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट, नाराज यात्रियों ने कैंसिल की टिकट
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:30 PM (IST)

डेस्कः हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या जाने वाली दूसरी फ्लाइट को तय समय से करीब 3 घंटे देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उड़ान में देरी से नाराज कुछ यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करवा दिया।
मौसम खराब के चलते देरी से पहुंची फ्लाइट
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट के 3 घंटे देरी से पहुंचने का कारण खराब मौसम बताया गया है। यात्रियों को इसकी सूचना समय पर दे दी गई थी, लेकिन फिर भी कई लोगों ने वैकल्पिक यात्रा का रास्ता अपनाया।
14 अप्रैल को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक पल था, जिसने क्षेत्रीय हवाई सेवा को नया आयाम दिया। आज अयोध्या के लिए दूसरी फ्लाइट रवाना होनी थी, लेकिन वह समय पर न पहुंचने से चर्चा का विषय बन गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)