Haryana: हिसार के गांव में जलभराव में खुला स्कूल, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बैठाकर पहुंचे बच्चे
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:01 PM (IST)

डेस्कः हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव ढाणी खान बहादुर का राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दो सप्ताह बाद आखिरकार दोबारा खुल गया है। हालांकि, स्कूल परिसर अभी भी बरसाती पानी से घिरा हुआ है, जिसके कारण बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बैठाकर कक्षाओं तक पहुँचाया जा रहा है।
गांव में दो सप्ताह पहले हुई भारी बारिश के कारण स्कूल परिसर में दो से तीन फीट तक पानी भर गया था, जिससे कक्षाओं में पानी घुस गया और पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई थी। इसके बाद अध्यापकों ने गांव की चौपाल में बच्चों की कक्षाएं शुरू करवाईं, जो पूरे दो सप्ताह तक चलीं।
अब कक्षाओं से पानी निकलने के बाद स्कूल को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, मैदान और परिसर में अभी भी लगभग दो फीट पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों और पंचायत की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का इंतजाम किया गया है, ताकि बच्चे सुरक्षित रूप से स्कूल आ-जा सकें।
स्कूल के शिक्षक डॉ. आशीष ने बताया कि लगातार पानी भरे रहने से स्कूल की एक इमारत पूरी तरह जर्जर हो गई है। फर्श धंस चुका है और दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। यह बिल्डिंग अब ध्वस्त होने की कगार पर है। पंचायत द्वारा परिसर से पानी निकालने का कार्य लगातार जारी है, लेकिन मैदान अभी भी पूरी तरह डूबा हुआ है।
ग्रामीण संदीप, कुलदीप और राजेश ने बताया कि बारिश का पानी निकलने में अभी कुछ और समय लगेगा। तब तक बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के सहारे ही स्कूल आना-जाना पड़ेगा। इसके बावजूद, बच्चों और शिक्षकों में पढ़ाई को लेकर उत्साह बना हुआ है।